वर्ल्डकप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार से निराश न हों, 1983 और 2011 वर्ल्ड कप में भी हुआ था ऐसा - HTML Perlock

Learn Some funny gossip, news, tricks, earning ideas

Saturday 16 March 2019

वर्ल्डकप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार से निराश न हों, 1983 और 2011 वर्ल्ड कप में भी हुआ था ऐसा

वर्ल्डकप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार से निराश न हों, 1983 और 2011 वर्ल्ड कप में भी हुआ था ऐसा


इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्वकप में अब बेहद कम समय रह गया है. 30 मई से इस आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है.


विश्वकप से ठीक पहले मिली इस हार से भारत को ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है. टीम पिछले काफी समय से अच्छा कर रही है. ऐसे में कोई एक सीरीज अच्छी न रहे इसका कोई खास फर्क पड़ने वाला नहीं है. फिर भी हम आपको ऐसे आंकड़े बताने जा रहे हैं, जिसे देख कर आप इस हार से निराश नहीं होंगे.

दरअसल भारतीय टीम ने 1983 वर्ल्डकप में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वर्ल्डकप का ख़िताब अपने नाम किया था. लेकिन शायद ही किसी को ये ध्यान हो कि भारतीय टीम ने इस वर्ल्डकप से ठीक पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-2 से सीरीज गंवाई थी.


जबकि साल 2011 के विश्वकप में टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनी थी. इस वर्ल्डकप से पहले भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार मिली थी. ऐसे में मौजूदा समय में मिली भारत को विश्वकप से पहले हार ज्यादा चिंता का विषय नहीं होना चाहिए.

No comments: